
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*एलॅन्स स्कूल में निर्वाचित छात्र सैनिकों ने कर्तव्य एवं निष्ठा का लिए शपथ*
बेमेतरा =- एलॅन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा में निर्वाचित छात्र संघ को डॉ. सत्यजित होता, प्राचार्य के द्वारा जयदीप विजय निमोंकर जिला न्यायाधीश जिला बेमेतरा की उपस्थिति में कर्तव्य एवं निष्ठा का शपथ दिलवाई गई। तत्पश्चात निर्वाचित छात्र पदाधिकारियों ने उत्साह जनक वातावरण में अनुशासन एवं सुचिता पूर्ण व्यवहार का वादा करते हुए आभार व्यक्त किए ।
*शपथ समारोह को संबोधित करते हुए श्री जयदीप विजय निमोंकर जिला न्यायाधीश जिला बेमेतरा ने कहा कि ‘‘ जिंदगी में हम जितना मुस्कुराते है, उतना ही जीवन सरल व सहज हो जाता है। मानव होने का भाव तभी सार्थक होगा, जब जीवन मूल्यों को आधार बनाकर संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु कार्य करें । परिवर्तन प्रकृति का नियम है और यह मानव को मिले वातावरण व संस्कार मे निर्भर है कि वह कितना उच्च से उच्चतर रहा होगा। किसी विषय में जानकारी व ज्ञान परीक्षा में मिले अंक निर्धारित नहीं करते हैं, बल्कि उसके जीवन जीने के तरीके से समझा जा सकता है। परिवर्तन के दौर में मोबाईल या कोई भी इलेक्ट्रानिक माध्यम हमें कुछ सीखा सकता है परंतु संपूर्णता मे नहीं । कोई भी नयापन बुरा नहीं बल्कि उसके उपयोग करने के ढंग व सोचने के तरीके पर निर्भर करता है। आप सभी अपने माता पिता का आभारी रहें, वे हमेशा आपकी कुशलता चाहते है। आप अपनी आदत पर ध्यान दें, आदत ही स्वभाव बन जाता है। जीवन में स्वंय को समय दें, खुद से मुलाकात किजिए। अपनी बचपन को न भूले,ं उसे जिंदा रखिए। किसी को जिम्मेदारी मिलने का मतलब पूरा अधिकार नहीं बल्कि जिम्मेदार बनाता है। आज का युवक कल का नागरिक बनेगा अतः मुस्कुराते हुए अनुशासन का पालन करें।‘‘
*प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता ने कहा कि ’’ये छोटे – छोटे बच्चे भविष्य के सफल एवं कुशल नागरिक होंगे, और प्रत्येक नागरिक को संविधान ने मुलभूत अधिकार एवं कर्तव्य प्रदान कर उस पर प्रतिबद्ध होने के लिए विश्वास पैदा करता है। जिसके बल पर समाज एवं देश का नेतृत्व करने वाले सभी क्षेत्रां के प्रमुखों में ईमानदारी एवं स्वच्छ चरित्र का होना अनिवार्य है। अतः हम सभी का दायित्व है, कि सजग प्रहरी की तरह सहयोग कर उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। विद्यार्थी विद्यालय स्तर में छोटे – छोटे दायित्वों का निर्वहन कर आत्मविश्वासी व साहसी बनेंगे जो भविष्य में देश की बागडोर संभालने के काबिल बनकर विभिन्न पदों में आसीन होकर देश व समाज को नेतृत्व प्रदान करेंगे, शिक्षा का यह परम लक्ष्य भी है। इन छात्र सैनिकां में छिपी प्रतिभा को निखारकर परिवार , समाज एवं देश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराना एवं विश्व पटल में अपनी उपयोगिता सिद्ध करने हेतु तैयार करना, छात्र संगठन का मुख्य उद्देश्य है।”
*इसके पूर्व माँ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अंत में डॉ. सत्यजित होता, प्राचार्य और शिक्षको एवं हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल के द्वारा आज के इस दिन को अमिट बनाए रखने के लिए प्रमुख अभ्यागत माननीय श्री जयदीप विजय निमोंकर जिला न्यायाधीश जिला बेमेतरा को स्मृति चिंह भेटकर सम्मानित किया गया।
आभार प्रदर्शन टी. श्रीनिवास के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
विभिन्न दायित्वों के लिए निर्वाचित छात्र सैनिकों को मिले नेतृत्व का कार्यभार इस प्रकार है –
हेड ब्वाय . मनमीत सिंह राजपाल ;कक्षा.12वीं विज्ञान समुहद्ध
हेड गर्ल . गिनी ठाकुर ;कक्षा.12वीं वाणिज्य समुहद्ध
छात्रसंघ अध्यक्ष बालक . सार्थक शर्मा;कक्षा.12वीं विज्ञान समुहद्ध
छात्रसंघ अध्यक्ष बालिका . जीया सलुजा ;कक्षा.12वीं वाणिज्य समुहद्ध
संयुक्त छात्रसंघ अध्यक्ष बालिका . नुपुर राघव ;कक्षा.12वीं विज्ञान समुहद्ध
छात्रसंघ सचिव बालक . अर्नव शर्मा ;कक्षा.12वीं वाणिज्य समुहद्ध
छात्रसंघ सचिव बालिका . समीक्षा गौतम ;कक्षा.12वीं विज्ञान समुहद्ध
वाइस हेड ब्वाय . सामंत निषाद ;कक्षा.11वीं वाणिज्य समुहद्ध
वाइस हेड गर्ल . भावना कोटराने ;कक्षा.11वीं विज्ञान समुहद्ध
अनुशासन सचिव बालक . श्लोक शुक्ला ;कक्षा.12वीं वाणिज्य समुहद्ध
अनुशासन सचिव बालिका . माही शर्मा ;कक्षा.12वीं वाणिज्य समुहद्ध
छात्र प्रशासक बालक . आर्यन बघेल ;कक्षा.12वीं विज्ञान समुहद्ध
छात्र प्रशासक बालिका . फाल्गुनी कचलामे ;कक्षा.12वीं विज्ञान समुहद्ध
खेल कैप्टन बालक . हेमराज नाग ;कक्षा.12वीं विज्ञान समुहद्ध
खेल कैप्टन बालिका . जागृति कुमेटी ;कक्षा.12वीं कला समुहद्ध
खेल उप कप्तान बालक . अरूण कुमार परते ;कक्षा.11वीं विज्ञान समुहद्ध
खेल उप कप्तान बालिका . अंकिता कंवर ;कक्षा.12वीं कला समुहद्ध
सांस्कृतिक सचिव बालक . सानु ध्रुव ;कक्षा.12वीं वाणिज्य समुहद्ध
सांस्कृतिक सचिव बालिका . साक्षी परिहार ;कक्षा.12वीं विज्ञान समुहद्ध
मेस सचिव बालक . रूद्र गोस्वामी ;कक्षा.12वीं विज्ञान समुहद्ध
मेस सचिव बालिका . आंचल कंवर ;कक्षा.12वीं विज्ञान समुहद्ध
स्वागत सचिव बालक . निखिल कौशल ;कक्षा.12वीं विज्ञान समुहद्ध
स्वागत सचिव बालिका . तेजस्वनी वैदय् ;कक्षा.12वीं विज्ञान समुहद्ध
हिमालय हाऊस -कैप्टन संजीत साहू बालक, कु.श्वेता बघेल। उपकैप्टन रूपांशु आंनद , कु. अदिसा नेताम।
सह्याद्री हाऊस – कैप्टन हिमांशु दहिया, कु. तान्या सलुजा, उपकैप्टन मेहुल गोस्वामी, कु. हर्षिता महेश्वरी।
शिवालिक हाऊस -कैप्टन आयुष जैन, कु. हिमानी नरवाल, उपकैप्टन जय अमोल , कु. अनविता दूबे।
अरावली हाऊस – कैप्टन गौतम अग्रवाल, कु. अदिती शर्मा, उपकैप्टन सत्येन्द्र बघेल, कु. खूषी साहू ।
इन नियुक्त छात्र पदाधिकारियों को अध्यक्ष कमलजीत अरोरा, डायरेक्टर पुष्कल अरोरा, स्कूल प्रशासक सुनिल शर्मा, एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
