
जशपुरनगर 13 सितम्बर 2021/अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर ने आज कलेक्टर सभा कक्ष में सभी विकासखंड के मितानीनों के जिला समन्वयक एवं ब्लॉक समन्वयक की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कराए जा रहे कुष्ठ रोगियों के चिन्हांकन के संबंध में जानकारी ली और मितानीन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सर्वे का कार्य को गंभीरता से करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य के लिए उपलब्ध कराया गए प्रपत्र भी भरा जाना अनिवार्य है इसके लिए मितानिनों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सहायता लेने के निर्देश दिए है ताकि सर्वे का कार्य शत् प्रतिशत् किया जा सके। और चिन्हांकित मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। इस अवसर पर मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी.सुथार, एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, मितानिनों के ब्लॉक समन्वयक और जिला समन्वयक उपस्थित थे।