
सज गई मां की दरबार…. भक्तों की लगने लगी कतार…..

शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही सभी मंदिरों में, धामों में तथा अन्य सभी पूजा स्थल मंडपों में मां दुर्गा की प्रतिमा एवं कलश का स्थापना हो चुका है, जोकि पूरे 9 दिनों तक स्थापित कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना किया जाता है। इसी तारतम्य में जशपुर जिला के नगर पंचायत बगीचा के मां दुर्गा मंदिर में, हाई स्कूल चौक में, झांपीदरहा में मां दुर्गा का प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना किया जा रहा है। इस दौरान सभी जगह पर प्रतिदिन विभिन्न प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, आज दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्थानीय कलाकारों के द्वारा जिसमें स्वामी रामकृष्ण आश्रम एवं DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के द्वारा बहुत ही मनमोहक भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया, इन कलाकारों की प्रस्तुति पर सभी भक्तगण झूम उठे। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बगीचा के अध्यक्ष आर्यन गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष बगीचा में पहली बार गरबा का आयोजन दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को दुर्गा मंदिर के सामने कराया जा रहा है, समिति के तरफ से अधिक से अधिक संख्या में इस गरबा कार्यक्रम में नगर वासियों से भाग लगने का आग्रह किया गया है।
