
एएसआई दिलीप बेहरा मोबाइल स्वामी का पता कर मोबाइल किये वापस….
रायगढ़। आज के समय में मोबाइल केवल कॉल करने के लिए ही नहीं बल्कि उपयोगकर्ता मोबाइल पर अपने निजी फोटो/विडियो, बैंकिंग सहित अन्य जरूरी दस्तावेज सहेज कर रखता है। ऐसे में मोबाइल का गुम हो जाना उस मोबाइल स्वामी के लिए अनावश्यक उत्पन्न परेशानी है ऐसी ही कुछ परेशानी आज संजय कॉन्प्लेक्स में रहने वाले किशन अग्रवाल को हुई किंतु अच्छी बात यह रही कि आज एक ईमानदार वेंडर गुम मोबाइल को मोबाइल स्वामी तक पहुंचाने के लिए चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को वापस किया गया है। जानकारी के अनुसार संजय कांपलेक्स में रहने वाले व्यवसायी किशन अग्रवाल सब्जी, वगैरह खरीदने बाजार आए थे ।खरीदारी करते वक्त कब उनका मोबाइल सड़क पर गिर गिरा उन्हें पता ही नहीं चला वे घर चले गए गुम मोबाइल सड़क पर गिरी हुई एक वेंडर को मिली जिसने सुभाष चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को मोबाइल वापस किया कोतवाली थाने से ड्यूटी कर रहे सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा द्वारा मोबाइल में लास्ट कॉल पर कॉल किए तो मोबाइल किशन अग्रवाल की पत्नी कॉल उठाई जिन्हें उनका मोबाइल लेने चौक पर बुलाए और किशन अग्रवाल के चौक पर आने पर उन्हें मोबाइल सुपुर्द किया गया है ।



