
रायगढ़, आपकी आवाज । प्रदेश में तीन दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का रायगढ़ जिले से कल दिनांक को वोट चोर गद्दी छोड़, वोटर अधिकार रैली का आगाज हुआ कांग्रेस की कल की रैली में भारी सख्या में हुजूम आया शायद इतनी भीड़ की कल्पना काग्रेस ने भी नहीं किया था और ना ही अन्य प्रमुख पार्टियों कों वे भी ग्रामीण क्षेत्रों से सबसे ज़्यादा मध्यम एवं निम्न वर्गीय के लोगों को कांग्रेस की वोटर अधिकार रैली में देखा गया जो कांग्रेस की रैली की सफलता का मुख्य कारण माना जा रहा है और कल की रैली के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता अति उत्साहित नजर आ रहे हैं वहीं भाजपा के लिए एक बार मंथन की जरूरत है सरकार की अब तक किए गए कार्य प्रणाली एवं विकास को लेकर मंथन करने की जरूरत है क्योंकि एक बात सत्य है निम्न वर्ग और उच्च वर्ग सरकार बनने और बिगाड़ते हैं इस बार दोनों ही कांग्रेस की तरफ नजर आए हालांकि दिल्ली अभी काफी दूर है और सरकार के मामले में समय काफी दूर है अभी से अनुमान लगाना नाइंसाफी होगी
आपको बताना लाजिमी है कि राष्ट्रीय प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की कल की रैली से पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिले के दोनों ही अध्यक्ष का कद बढ़ी तो वही देखने को मिला जो रायगढ़ के उद्योगपति ज्यादातर भाजपा का साथ देते आए है वे उद्योगपतियों ने कांग्रेस का या फिर यूं कहीं की कांग्रेस के लिए अपनी तिजोरी खोल दी क्योंकि जिस जिस रास्ते से यात्रा गुजरने वाली थी पोस्टर , बैनर ,झंडे, और होडिंग से पटे हुए थे यहां तक कि भाजपा समर्मित व्यपारियों के सस्थानों पर कल कांग्रेसी बैनर नजर आ रहा था हालांकि रैली के बाद निकाल दिया गया अन्य तैयारी पूरी तरह से की गई थी जिसमें लाखों रुपए की खर्च आना लाजमी है
रायगढ़ की राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ कि कल राष्ट्रीय प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एवं पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के रैली के बाद तैयारी को देखा जाए तो क्या रायगढ़ के उद्योगपति बेरुखी का क्या इशारा कर रही है वहीं कुछ लोगों को कहना है कि रायगढ़ के उद्योगपतियों ने जिस तरह से कांग्रेस के लिए अपनी तिजोरी खोली है आने वाले समय में राजनीति में भूचाल आने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है




