Sankashti Chaturthi 2022 Upay: एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, बिजनेस से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाएं

हिंदू धर्म में चतुर्थी तिथि का खास महत्व होता है. ये तिथि भगवान गणेश (lord ganesh) को समर्पित होती है. इस दिन बड़े ही धूम-धाम से गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है. वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन एकदंत संकष्टी चतुर्थी (ekdant sankashti chaturthi 2022) मनाई जाती है. इस साल एकदंत संकष्टी चतुर्थी 19 मई 2022, गुरुवार को यानी कि आज है. माना जाता है कि इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं. ये भी माना जाता है कि एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन विधि-विधान से पूजा करने के अलावा संकष्टी चतुर्थी से जुड़े कुछ विशेष उपाय (sankashti chaturthi 2022 date) करके भी गणपति महाराज को प्रसन्न किया जा सकता है. तो, चलिए आपको उन उपायों (sankashti chaturthi 2022 upay) के बारे में बताते हैं.

एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन 108 बार ‘वक्रतुण्डाय हुं’ मंत्र का जाप करने से गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहती है.

गणेश जी गजमुख हैं, जिसकी वजह से उन्हें गजानन कहा जाता है. ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा खिलाना चाहिए. इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं और आपके रास्ते में आने वाली सारी परेशानियां (sankashti chaturthi puja vidhi) दूर करते हैं.

इस दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर दूर्वा की 11 या 21 गांठें भगवान गणेश को अर्पित करें. इससे जल्द ही आपको बिजनेस से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा (ekdant sankashti chaturthi vrat katha) मिल जाएगा.

यदि विवाह में बाधाएं आ रही हैं या शादी के लिए कोई सुयोग्य वर या कन्या नहीं मिल रहे हैं. तो, गणेश जी को गुड़ की 21 गोलियां और दूर्वा अर्पित करनी चाहिए. इससे विवाह में आने वाली बाधाएं (ekdant sankashti  chaturthi 2022) दूर हो जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button