समाधान छत्तीसगढ़ का पहला बी एड और यूजी महाविद्यालय जिसे NAAC ACCREDITATION प्रथम चक्र में मिला A ग्रेड मिला

*समाधान छत्तीसगढ़ का पहला बी एड और यूजी महाविद्यालय जिसे NAAC ACCREDITATION प्रथम चक्र में A ग्रेड मिला*
*समाधान महाविद्यालय ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया – डॉ. अरुणा पलटा, कुलपति*
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
बेमेतरा=हमारे प्रेरणास्रोत मध्यस्थ दर्शन के प्रणेता  ए नागराज के प्रेरणा, आशीर्वाद से एवं सभी मार्गदर्शकों, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय परिवार, महाविद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों, एलुमिनी,  प्राध्यापकगणों, प्राचार्य एवं प्रबंधन समिति के सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आप सभी भाइयों बहनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आप सभी के स्नेह, विश्वास एवं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग से समाधान महाविद्यालय, बेमेतरा को  NAAC ACCREDITATION प्रथम CYCLE में A GRADE मिला, यह छत्तीसगढ़ हेमचंद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध पहला महाविद्यालय है जिसे प्रथम चक्र में ही A GRADE मिला है। NAAC PEER TEAM ने अपने विजिट के दौरान सबसे अधिक समय चेतना विकास मूल्य शिक्षा विभाग में लगाया।  बारीकी से चेतना विकास मूल्य शिक्षा से संबंधित गतिविधियों, छ ग शासन द्वारा अभ्युदय संस्थान के सहयोग से लिखे पाठ्यक्रम, विद्यार्थियों के 7 दिवसीय शिविर के  मूल्यांकन प्रपत्र, शोध संबंधी गतिविधियों सहित महाविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर, पिछले 5 सालों में सतत 3 वर्ष शत प्रतिशत और 2 वर्ष 95% परीक्षा परिणाम,  और शिक्षक योग्यता, 5 साल की सभी शैक्षणिक गतिविधियों, सेमिनार, कार्यशाला, नेशनल कांफ्रेंस, टीचिंग मैथड, विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के द्वारा उत्पादित सामग्रियों, सभी विभागों, एवं समाधान महाविद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे 36 छोटी बड़ी सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किए। महाविद्यालय ने अपने इंस्टीट्यूशनल dinstinctiveness में चेतना विकास मूल्य शिक्षा विभाग और उसकी गतिविधियों को प्रस्तुत किए जिसके परिणाम से NAAC PEER टीम प्रभावित हुए। इंस्टीट्यूशनल वैल्यूज एंड बेस्ट प्रैक्टिस में सेरीकल्चर जिसका उत्पादन समाधान कैंपस में हो रहा है, जहां विद्यार्थी सहयोग करते हैं और किसान भी प्रशिक्षण के लिए आते हैं,  समाधान द्वारा पिछले 7 वर्षों से चलाए जा रहे एक माह के निःशुल्क समर कैंप, कैरियर गाइडेंस, स्पोकन इंग्लिश, मेमोरी क्लास, कंप्यूटर प्रशिक्षण की सराहना किए। इसके अलावा महाविद्यालय के प्रशासन, स्टूडेंट्स, प्राध्यापक, प्राचार्य एवं महाविद्यालय को प्राप्त राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड, रिवार्ड और उपलब्धियों का अवलोकन किए। स्टूडेंट्स, एलुमिनी, अभिभावकों, IQAC सदस्यों का फीडबैक लिए जो अत्यंत सकारात्मक रहा। इन तमाम उपलब्धियों, बेहतर परीक्षा परिणाम, 19 अच्छे संस्थाओं से सक्रिय एमओयू, जिसमें मानव तीर्थ, अभ्युदय संस्थान, इंडस्ट्रियल एमओयू भव्य सृष्टि उद्योग के साथ, कलिंगा यूनिवर्सिटी, कल्याण कॉलेज, PATH आईएएस अकादमी, प्रेरणा विद्यालय, मुनि इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली, डाइट, पी जी कॉलेज बेमेतरा  आदि सम्मिलित है। इन सभी के गहन अवलोकन के पश्चात 3.04 सीजीपीए अंक के साथ A ग्रेड प्रदान किए। समाधान समूचे छत्तीसगढ़ का पहला बी एड और यूजी कॉलेज है जिसे पहले चक्र में ही A ग्रेड मिला।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button