
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बीते सोमवार के इस वीडियो को बीजेपी के आला नेता अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर कर रहे हैं और कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साध रहे हैं. दरअसल वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक महिला को डांटते नजर आ रहे हैं. इसी बात पर सोशल मीडिया पर विरोधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
सोमवार की दोपहर को दिल्ली जाने के बाद मंगलवार की सुबह सीएम भूपेश बघेल वापस रायपुर पहुंचे. रायपुर से वे सरगुजा के लिए रवाना हो गए. रायपुर में सीएम ने मीडिया से चर्चा में में वायरल वीडियो को लेकर अपना पक्ष रखा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा- वह महिला अपनी बात कर रही थी, वो दुःखी थी. अपनी पीड़ा बता रही थी. मुझे उस वक्त डांटना नहीं चाहिए था. इस बात का मुझे दुःख है, लेकिन बीजेपी इस तरह की वीडियो अपलोड कर निम्न स्तर की राजनीति कर रही है. वे अपनी पोजीशन बचाने के लिए बदनाम करने की साजिश रचते हैं.
छुट्टियों में बच्चों को बुलाने पर कही ये बात
गर्मी की छुट्टियां चल रही सीएम के दौरे पर बच्चे स्कूल कैसे जा रहे, बीजेपी के आरोप पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- स्वामी आत्मानंद स्कूल जाऊंगा तो बच्चे मिलने आएंगे ही. बच्चों के परिजनों से मिल रहा हूं, आम के बगीचे, साल वृक्ष के नीचे बैठ रहे हैं. हमारा दौरा सामान्य है. जब रमन सिंह का दौरा होता था तो उनके दौरे में ही अरबों करोड़ों रुपए फूंक दिए जाते थे. हमारी योजनाओं से जनता काफी खुश है. कोयला संकट पर सीएम ने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार ने ये मान लिया है कि उनकी कोयला नीति असफल रही है. आज पूरे देश की ट्रेन उन्हें बंद करनी पड़ी. गर्मी के सीजन में यात्री परेशान हैं, लेकिन उन्होंने रेल बंद कर दी. कोयला की नीति जे बनाई गई है उसे पूरा देश भुगत रहा है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार असफल हो गई.