चुनाव में बेरोज़गार युवाओं को किया झूठा वादा और अब सत्ता पाने ने बाद बदल गये सुर-शैलेश
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सत्ता के प्रमुख स्तंभ श्री ओ पी चौधरी जो कि मंत्री है सरकार में,अगर वो प्रदेश के युवाओं को एसी बातें कह रहे है तो बड़ी चिंता का विषय है।चुनाव के समय बीजेपी ने युवाओं को रोज़गार देंगे वादा किया था और मोदी की गारंटी का भरोसा दिलाया था तो फिर आज युवाओं को सत्ता पाने के सात महीने बाद ये कहना की सरकार के पास पैसा नहीं है और पाँच साल में करेंगे,कितना सही है।क्या मान लिया जाये कि फेल हो गई सरकार या झूठी थी मोदी की गारंटी।अगर नहीं कर सकते तो बेरोज़गार युवाओं से माफ़ी माँग ले जिनको बीजेपी ने झूठे सपने दिखाए थे।
