
सरना एथनिक रीसाॅर्ट में उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन 13 मार्च को… शिविर के माध्यम से इच्छुक नवउद्यमी को शासकीय योजनाओं की दी जायेगी जानकारी
जशपुरनगर 12 मार्च 2021/जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर द्वारा स्व रोजगार योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु 13 मार्च 2021 को 11 बजे से सरना एथनिक रीसाॅर्ट, बालाछापर जशपुर में उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें शासन के योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इच्छुक नवउद्यमी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए शिविर में सम्मिलित हो सकते हैं।