
Raj Kundra Case: राज कुंद्रा को नहीं मिली राहत, 27 जुलाई तक जेल में रहना होगा…ऑनलाइन बैटिंग में भी जुड़ा नाम
Raj Kundra Case Update: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस की कस्टडी में भेज दिया था. आज फिर राज (Raj Kundra) कोको कोर्ट में पेश किया गया है लेकिन कुंद्रा परिवार के लिए कोई अच्छी खबर नहीं आई है.
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. कोर्ट ने राज की कस्टडी को 27 जुलाई तक बढ़ा दिया है. कोर्ट में मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें संदेह है कि पॉर्नोग्राफी द्वारा कमाया गया पैसा ऑनलाइन बैटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था. आपको बता दें राज (Raj Kundra) के साथ 11 और लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया गया था. रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस का कहना है कि उनके पास राज के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं.
राज के साथ उनके पार्टनर रयान थोर्पे को भी पुलिस हिरासत में भेजा गया था. पुलिस के मुताबिक, कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद 21 जुलाई को कुछ जरूरी डेटा डिलीट कर दिया गया है. इस डेटा को रिकवर करवाया जाएगा. इसके अलावा जब कुंद्रा (Raj Kundra) को नोटिस भेजा गया था तब उनके गूगल और एपल स्टोर से हॉटस्टार जैसे एप्स को हटा दिया गया था