सरिया चोरी करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार

दिनेश दुबे
आप की आवाज

बेमेतरा –  बेमेतरा जिला के विधानसभा साजा क्षेत्र ग्राम के ग्राम परपोड़ी में दिनांक 27.06.2021 को प्रार्थी बिसौहा पटेल ग्राम  वार्ड.09 परपोड़ी  थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा के द्वारा दिनांक 26-27.06.2021 के मध्य रात्रि  में गातापार रोड़ में घर बनाने के लिये रखे लोहे के राड़ सरिया चोरी हो जाने की रिपोर्ट पर थाना  परपोड़ी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 जिस पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक विमल बैस , पुलिस अनु.अधिकारी, बेमेतरा राजीव शर्मा एवं पुलिस अनु.अधिकारी बेरला श्रीमति ममता देवांगन के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी परपोड़ी को टिम गठित कर अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया था।

विवेचना के दौरान साईबर सेल कि मदद व  मुखबीर के सूचना के अधार पर पता चला कि संदेही ओमप्रकाश साहू वार्ड नं.28 शंकर नगर छावनी  थाना जामुल जिला दुर्ग को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के सबंध में बारिकी से पुछताछ करने पर बताया कि वह चार-पांच माह पुर्व अपने दोस्त 01.मिश्रीलाल साहू 02. हरिकृष्ण उर्फ लल्ला 03. विनोद कुमार जांगड़े के साथ अपने ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी-3555 में सरिया को चोरी कर ले जाकर राकेश  निवासी छोटेकसा थाना कोरची जिला गढ़चिरोली महाराष्ट्र के पास बिक्री करना स्वीकार किया है।

इसी प्रकार  देवकर में दो माह पुर्व 07 नग सरिया के बंडल  किमती 25 हजार रूपये को चोरी करना बताये घटना में संलिप्त आरोपीगण 01. ओमप्रकाश साहू  पिता स्व. मंगतू साहू उम्र 46 साल वार्ड नं.28 शंकर नगर छावनी  थाना जामुल जिला दुर्ग 02.मिश्रीलाल साहू पिता धनराज साहू उम्र 31 साल साकिन सुपेला थाना भखारा जिला धमतरी, 03.हरिकृष्णा राउतराय उर्फ बल्ला पिता छबिन्दर राउतराय उम्र  24 साल निवासी एसीसी चौक वार्ड नं.18 राजीव नगर जामुल जिला दुर्ग, 04. विनोद कुमार जांगडे पिता भागचंद जांगडे उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं.13 लवकुश नगर नंदनी रोड़ थाना जामुल जिला दुर्ग, 05. राकेश पिता मनीराम उम्र 25 साल निवासी छोटेकसा थाना कोरची जिला गढ़चिरौली महारष्ट्र के पास से चोरी  किये गये लोहे का सरिया किमती 1 लाख 73 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक  किमती  12 लाख रूपये  कुल जुमला 13 लाख 73 हजार रुपए को गवाहो के समक्ष  विधीवत जप्त किया गया।

उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 411, 34 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया जिसे गिरफ्तार  कर माननीय न्यायालय साजा में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परपोड़ी उप.निरीक्षक सुरेश कश्यप, प्र.आरक्षक छन्नुलाल ध्रुव, साईबर सेल प्रभारी प्र.आर. मोहित चेलक आरक्षक रामानुज जायस्वाल , टिकेन्द्र यादव, पीयूष सिंह, धनेश लहरे,भावेश गोस्वामी, एवं समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button