
सहायक शिक्षक फेडरेशन कोयलीबेड़ा ने नये जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.साहू को गुलदस्ता और मिठाई से किया स्वागत।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू//5.3.22
पखांजूर–
जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.साहु का पखांजुर प्रवास के दौरान सहायक शिक्षक फैडरेशन वि.ख. कोयलीबेडा़ द्वारा खण्ड शिक्षा कार्यालय पखांजुर में उपस्थित होकर सौजन्य मुलाकात की तथा उनका पखंजुर आगमन एवं छ. ग में कांकेर जिला व बस्तर संभाग द्वारा सबसे पहले पदोन्नति के कार्यवाही किये जाने पर गुलदस्ता व मिठाई से स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधान अध्यापक. प्राथमिक शाला पदोन्नत कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण पर रोक हटाने का ज्ञापन सौपा कर उस पर विस्तरित चर्चा की । फैडरेशन ने कहा कि संशोधन में अत्यधिक समय लिया जा रहा है जिससे हमारे शिक्षक साथी बहुत ही परेशान है इस पर महोदय जी ने कहा कि हमारे सूची तैयार है हम केवल हाई कोर्ट का फैसला का इन्तजार कर रहा हूँ यदि कुछ बिन्दु उसमे जोरना हो तो सूची दुबारा संशोधन की जरुरत न हो 10/03/2022के बाद हम सूची जारी कर देंगे । कांकेर जिला में स्टे नही लगी है आप लोग डर और संसाय में न रहे जो जहाँ पर पदोन्नति हुए वो वही यथावत रहेंगे केवल संशोधन के आवेदन महिला शिक्षिका जिन्हे दुर पदोन्नति दिया गया तथा विकलांग शिक्षको के आवेदन पर ही हमने संशोधन की कार्यवाही की।
133 शिक्षको के रुका वेतन जमा करने की चर्चा पर खण्डशिक्षा अधिकारी केजू राम सिन्हा ने जल्द जमा करने की भरोसा फैडरेशन को दी।
ज्ञापन सौपते वक्त अशोक मृधा, गणेश दास, रंजित कर,राजकुमार साक्षी,लालमन पटेल, भुवन वर्मा,बिकास मंडल, सुजन बाढ़ई,सुमा मंडल, नेताम, संगीता, जयन्त दास, असित मंडल आदि उपस्थित रहे ।