
जिला मनेन्द्रगढ़ रईस अहमद – छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के स्पोर्ट्स आयोजन किए जा रहे हैं। इसी तारातम्मय मे माननीय मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एमएलए कप 2022 का टूर्नामेंट रखा है। और इन्हीं टूर्नामेंट में से एक टूर्नामेंट एमएलए कप 2022 मनेंद्रगढ़ का शुभारंभ आज 16 मई को मनेंद्रगढ़ हाई स्कूल ग्राउंड में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मनेंद्रगढ़ विधायक माननीय डॉक्टर विनय जयसवाल जी और मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल जी उपस्थित रहे और टूर्नामेंट का शुभारंभ भी किया। एमएलए कप 2022 मनेंद्रगढ़ मे सभी 22 वार्डों की टीम प्रतिस्पर्धा करेगी और जानकारी अनुसार विनर टीम को 31000 की इनामी राशि मिलेगी। और जो टीम मनेंद्रगढ़ से जीतेगी आने वाले समय में वही टीम एमएलए कप 2022 के टूर्नामेंट में खेलेगी।