
Gold & Silver Futures Price on 14 July : Sona में बुधवार को अच्छी शुरुआत रही। MCX पर बुधवार को अगस्त महीने की डिलिवरी वाला Gold पिछले रेट 47889 रुपए से ऊपर 47982 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला। इसके बाद भी इसमें तेजी देखी गई। हालांकि मंगलवार को कारोबार के दौरान लिवाली से स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव 41 रुपये की तेजी के साथ 47,815 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 41 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,815 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 8,610 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
इसी तरह सितंबर डिलीवरी की चांदी 69081 रुपए प्रति किलो के मुकाबले 69096 रुपए पर खुली। खबर लिखे जाने तक इसमें 20 रुपए के आसपास तेजी बनी हुई थी। एक दिन पहले हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की थी, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,390 रुपये प्रति किलो चल रही थी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 15 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,390 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,402 लॉट के लिये सौदे किये गये।
वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 90 रुपये की तेजी के साथ 46,856 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,766 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 490 रुपये की तेजी के साथ 67,988 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 67,498 रुपये प्रति किलो था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,809 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी 26.21 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी रही।