रायगढ़ : रायगढ़ जिले के प्रसिद्ध सर्वशक्तिपीठ माँ बंजारी धाम तराईमाल में लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने शारदीय नवरात्र पर्व तृतीय दिवस में रायगढ़ जिले के प्रसिद्ध सर्वशक्तिपीठ श्री बंजारी मांई की पूजा अर्चना माथा टेककर आशीर्वाद लिया।
मॉ बंजारी देवी की पूजा अर्चना कर अपने लोकसभा के साथ सम्पूर्ण भारत वासियो के सुख शांति समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास हेतु प्रार्थना कर आशीर्वचन लिए।
मुख्य मंन्दिर में पूजा अर्चना के साथ नवरात्र पूजा मण्डप में पूजा अर्चना कर अपने नाम से प्रज्वलित मनोकामना ज्योति कलश का पूजन दर्शन कर दीप गृह में परिक्रमा किया।
मन्दिर प्रबंधन समिति द्वारा पानी पार्किंग,पूजन दर्शन, प्रसाद की व्यवस्था,दीप प्रज्वलन,प्रसाद वितरण हर दिन दोपहर व रात्रिकालीन हजारो लोगो को सुव्यवस्थित भोजन भंडारा से गदगद नजर आए।
सांसद राठिया जी को श्री बंजारी मांई धाम सेवा समिति द्वारा चुनरी ओढ़ाकर माता की तस्वीर भेंट की गई।
राठिया ने कहाकि श्री बंजारी मांई हमारे क्षेत्र की प्रसिद्ध सर्वशक्तिपीठ धार्मिक पर्यटन स्थल है हर दिन हजारो नर नारी पूजन दर्शन करने आ रहे है आज माता बंजारी देवी के दरबार पूजा अर्चना दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
पूजन दर्शन अवसर पर राठिया जी के साथ हर्ष डनसेना विश्वनाथ गुप्ता,पंचराम मालाकार,घनश्याम मालाकार,रामश्याम डनसेना,विजय डनसेना,गोपाल मालाकार,पितरु मालाकार,महेश भोय अन्य कार्यकर्तागण शामिल हुए।