*सात दिवस तक चलेगा विशेष सफाई अभियान, अलग अलग स्थान का किया गया चयन
रायगढ़। सफाई व्यवस्था में सुधाऱ लाने के लिए निगम प्रशासन ने अहम कदम उठाए हैं। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने निकाय के स्वास्थ्य विभाग को 11दिसंबर से 17 दिसंबर तक सात दिवसीय विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर के सात चिन्हकित स्थल को सफाई करने के निर्देश दिए है सफाई के लिए प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती, पीआईयू. प्रहलाद तिवारी, विकास पटेल, स्वास्थ्य विभाग सफाई दरोगा एवं स्वछता ,दीदियों की टीम तैयार की गई है ।
सात चयनित स्थान =11 दिसंबर वार्ड क्रमांक 29 कया घाट नदी किनारे, 12दिसंबर शनि मंदिर के पास केलो नदी किनारे, 13 दिसंबर वार्ड क्रमांक 23 चक्रधर नगर चौक, 14 दिसंबर वार्ड क्रमांक 31पुराना सारंगढ़ 15 दिसंबर बस स्टैंड,16 दिसंबर वार्ड क्रमांक 32 जगदेव स्कूल के पास, 17 दिसंबर वार्ड क्रमांक 36 दुर्गा चौक।
सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए श्री चंद्रवंशी प्रतिदिन शहर के नदी तालाब और नालो सहित मुख्य सड़क वार्डो गली मोहल्लो और कालोनीयों और विभिन्न स्थानों का सफाई व्यवस्था मे सुधार लाने धरातल पर काम शुरू करा दिया है। नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष सफाई अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से कचरा, मलबा व प्लास्टिक वेस्ट आदि सफाई कर कचरा उठाव करने सहित सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है।