
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-8.7.22
साथी का चयन हुआ नवोदय विद्यालय में,साथी के परिवार को दिए बधाई…
पखांजूर–
शालेय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दास की बड़ी पुत्री कु.साथी दास का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है।साथी बचपन से ही मेधावी छात्र रही ।उसकी इस सफलता का श्रेय अपने पिता गणेश दास माता अनिमा दास,ट्यूशन टीचर रोशनी सिंह एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष मजूमदार को दिया है। नवोदय विद्यालय चयन पर साथी एवं उनके परिवार को ग्रामीणों ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही साथी के सहपाठी के परिजन साथी के घर पहुच कर बधाई दे रहे हैं।शिक्षक गणेश दास पीव्ही 6 कमलपुर में पदस्त है जहाँ उनका पढ़ाई पर बच्चो के पालक हमेशा से उनका तारीफ करते है बच्चो को किस प्रकार से शिक्षित किया जाता है सब गुण उनमे है जिस कारण आज उनके बेटी का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है।