Raigarh News : एसडीएम रमेश मोर द्वारा मतदाताओं को शपथ के साथ चलाया हस्ताक्षर अभियान  

 टिहलीरामपुर में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Raigarh News : लोकसभा निर्वाचन-2024 स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के दिशा निर्देशन तथा सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा रमेश कुमार मोर द्वारा जनपद पंचायत तमनार के ग्राम पंचायत टिहलीरामपुर में स्वीप मतदाता जागरूकता के तहत मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाकर मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

 

वरिष्ठ मतदाताओं को तिलकरोली लगाकर श्रीफल पीला चावल भेंटकर सम्मानित किया गया।

एसडीएम रमेश कुमार मोर ने ग्रामीण मतदाताओं को कहाकि 7 मई मतदान दिवस चुनाव का पर्व देश का गर्व,ग्रामीण मतदाताओं शत-प्रतिशत मतदान कर मतदाता होने पर गर्व महसूस करें। उन्होंने मतदान के महत्व को समझाते कहाकि आपका मतदान लोकतंत्र की जान है मतदान आपका अधिकार और कर्तव्य है। लोकसभा निर्वाचन 7 मई 2024 को सभी मतदाताओं को अपने बहुमूल्य मतदान का प्रयोग करने आव्हान की गई।

स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बीईओ मोनिका गुप्ता ने मतदाता माता बहनो,युवा साथियो सियान सज्जनों को मतदान का महत्व,मताधिकार एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रोत्साहित किया गया.

Raigarh News : कार्यक्रम में कलाकार दुलेन्द्र पटेल मुन्ना पेंटर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला समूह द्वारा स्वीप की मनमोहक रंगोली,मतदान केंद्र द्वार को गुब्बारे से सजावट एवं प्रथम मतदाता वरिष्ठ मतदाताओ को तिलकरोली श्रीफल सम्मान से गदगद नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button