सामुदायिक भवन का नगरपालिका अध्यक्ष एवं पार्षद ने किया भूमिपूजन


दंतेवाड़ा/बचेली | शासन द्वारा नगरपालिका के प्रत्येक पार्षदों को वार्ड में आवश्यक कार्य करने के तहत प्रति वर्ष पार्षद निधी चार लाख पचास हजार रुपये दिया जाता हैं जिसके तहत आज नगर पालिका बचेली अध्यक्ष राजू जायसवाल एवं वार्ड पार्षद धनसिंग नाग समेत वार्डवासी, बीजेपी मंडल मंत्री दिव्यो दुर्गा, बसंत खुरा, अनिल खुरा के उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 16 में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया | वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद धनसिंग नाग के पार्षद निधी से जनता के हीत में कराये जाने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल के हाथो भूमि पूजन किया गया | जिस जगह पर वार्ड वासियो के द्वारा टीना व तिरपाल ढक कर गणेश पूजा एवं अन्य सामाजिक कार्य कराये जाते थे उस जगह पर सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति को लेकर वार्डवासियों ने पार्षद धनसिंग नाग की जमकर प्रशंसा की एवं धन्यवाद् दिया | वार्ड वासियो का कहना हैं की ग्राम पंचायत से नगर पालिका बनकर 36 वर्ष हों चुके हैं परन्तु आज तक किसी पार्षद ने संज्ञान नहीं लिया परन्तु धनसिंग नाग ने सिर्फ 6 महीने में वार्डवासियों की पुरानी मांग को गंभीरता से लेते हुए उसका समाधान किया | वार्डवासियों ने नगरपालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल एवं पार्षद धनसिंह नाग की सराहना करते हुए कहा की बिजली,पानी,सड़क,नाली,राशन कार्ड, वोटर कार्ड जैसी मुलभुत सुविधाओं हेतु पार्षद धनसिंग नाग हमेशा पूरी सक्रियता और गंभीरता से लोगो की समस्याओं का निराकरण करते है जिसके परिणाम स्वरुप चौथी बार लगातार वे नगरपालिका बचेली के पार्षद चुने गए हैं ओर अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओ का लाभ कैसे पहुंचे ये उनका दृढ संकल्प है जो उन्हें जनता की ओर आकर्षित करता है | धनसिंग नाग की पत्नी श्रीमती विलासिनी नाग भी वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद हैं ओर बिलासिनि नाग के पार्षद निधी से पुराना मार्केट अजित घर के समीप शेड निर्माण कार्य कराये जाने को लेकर भी वे प्रयासरत है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button