
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से रायपुर पहुँचें सैंकड़ों की तादात में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहीयों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल सरकार के ख़िलाफ़ जंगी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व आईएएस और भाजपा कार्यसमिति सदस्य गणेश शंकर मिश्रा भी विधानसभा और खरोरा मंडल के 500 से अधिक स्थानीय हितग्राहियों एवं कार्यकर्ताओं को लेकर विधानसभा घेराव करने पहुँचे। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार प्रधानमंत्री आवास जैसी एक जानकल्याणकारी योजना का लाभ आवासहीन ग़रीबों तक नहीं पहुँचने दे रही। मिश्रा ने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के ग़रीबों को ठगा है और उनके हक़ से उन्हें वंचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग कांग्रेस की जनविरोधी नीति से अब त्रस्त हो चुके हैं और वेंटीलेटर पर पड़ी इस सरकार को नवंबर में होनेवाले चुनावों में धूल चटाने को प्रतिबद्ध है।


