
साम्हर शिकार के दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजने की तैयारी
सारंगढ। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार गोमर्दा अभ्यारण के जंगल कक्ष क्रमांक 890 आर एफ के पास दो नग साम्हर को मारने के आरोपियों में से दो को आज वन विभाग की टीम द्वारा अधीक्षक गोमर्डा आर के सिसोदिया प्रभारी वन परिक्षेत्राधिकारी यश मोहन नायक सुुुरेन्द्र अजय राजू सिदार जोगिन्दर सिंह ठाकुर कुलदीप बरगाह विदेशी सिदार टेेकराम सिदार मंंगल निषाद इत्यादि के द्वारा डाग स्कवायड की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं दो आरोपियों को फरार बताया गया है जिनकी पतासाजी किया जा रहा है। उक्त मामले में वन विभाग की टीम द्वारा बताया गया है कि पास के गांव बैरागपुर के रामानंद मुंडा छोटू रायगढ़िहा, संजय मुंडा, प्रेमलाल सौरा द्वारा मृत सांभर के मांस का मटन बना कर थोड़ा-थोड़ा मांस अपने-अपने घर लाया गया था जिसमें से रामानंद मुंडा एवं संजय मुंडा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। बाकी दोनों आरोपी अभी भी फरार हैं, प्रकरण तैयार कर रामानंद मुण्डा एवं संजय मुण्डा का स्वास्थ्य परीक्षण कर रिमांड हेतु न्यायालय सारंगढ़ में प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।