
सारंगढ़/सुधीर चौहान:- सन्त रामपाल जी महाराज के सानिध्य में जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के सारंगढ ब्लाक में एक दिवसीय विशाल सत्संग समारोह एवं दो जोड़ो की अंतर्जातीय विवाह सम्पन्न हुआ ।
आधात्मिक शिविर में लगभग हजारों की संख्या में लोग शिविर में पहुचे हुये थे और आधात्मिक शिविर के बाद सत्संग में दो जोड़ी अंतरजातीय रमैनी (विवाह) गुरुवाणी द्वारा संपन्न हुआ
विवाह में किसी प्रकार न ही बैंड बाजा न ही बारात न ही दहेज के लेना देना गुरुजी सन्त रामपाल जी महाराज के ज्ञान आधार से मात्र 17 मिनट में विवाह सपन्न हुआ।
सत्संग में जिला सारंगढ बिलाईगढ़ सभी सेवादार सुरेश दास, गंगा दास, हीरा लाल दास, रामखिलावन दास , बिरेन्द्र दास, जगदीश दास ,सम्मे लाल दास , धनन्जय दास, साथ ही साथ सभी प्रकार के सेवादार नियुक्त किया गया था जैसे पार्किंग सेवादार, ट्रैफिक सेवादार, चाय सेवादार, जल सेवादार, बाथरूम सेवादार, सत्संग हाल को व्यवस्थित रखने के लिये सत्संग हाल सेवादार सभी सेवादारो की सेवा में अहम सेवा रही।