राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए तमनार अंचल की तीन आदिवासी बालिकाओं का चयन, अदाणी फाउंडेशन और स्कूल शिक्षा विभाग की पहल

आप की आवाज
*राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए तमनार अंचल की तीन आदिवासी बालिकाओं का चयन, अदाणी फाउंडेशन और स्कूल शिक्षा विभाग की पहल
तमनार; 20 सितंबर 2022: बिलासपुर संभाग के मुंगेली जिले में गत शुक्रवार को संभाग स्तरीय तीरंदाजी चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें तमनार अंचल में  तीन आदिवासी बालिकाओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। अदाणी फाउंडेशन और स्कूल शिक्षा विभाग की पहल से  तमनार के स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में चलाये जा रहे तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की छात्रा लिमिषा राठिया, गायत्री राठिया के आलावा संरक्षित जनजाति की आरती बिरहोर चयनित हुई है। इन तीनों छात्राओं का चयन प्रथम प्रयास में ही जिले और संभाग स्तर के पश्चात राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन होने से पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग के 8 जिलों से अंडर 17 उम्र की महिला वर्ग में कुल 32 छात्राओं ने तीरंदाजी में अपने हाथ आजमाए, जिनमें से रायगढ़ जिले की इन तीन छात्राओं का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया।
*दो महीने पूर्व ही शुरू किये गए इस प्रशिक्षण केंद्र में 17 वर्ष से कम उम्र के 12 बच्चों को तीरंदाजी खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के तमनार बीईओ श्री एफ एल सिदार के मार्गदर्शन तथा खेल प्रशिक्षक श्री बी के डनसेना की निगरानी में राष्ट्रीय स्तर के कोच विनोद कोसले द्वारा तीरंदाजी का यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन सुबह शाम 5 घंटे तीरंदाजी का अभ्यास तो करते ही हैं साथ ही खेल से संबंधित सभी संसाधन जिनमें बच्चों के विशिष्ट आहार का ध्यान इत्यादि अदाणी फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।
*इस सफलता पर अदाणी इंटरप्राइजेज तमनार के क्लस्टर हेड  मुकेश सक्सेना ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी और उनके भविष्य में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु अपनी शुभकामनाए दी।
*अदाणी फाउण्डेशन तमनार विकासखंड में शिक्षा और खेल के विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है जिनमें अंचल के आदिवासी युवाओं को इंजीनीरिंग और मेडिकल में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
अदाणी फाउंडेशन के बारे में:
1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button