माइक वन पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के साथ ओएसडी डी राहुल वेंकट, एसपी राजेश कुकरेजा, एसडीएम मोनिका वर्मा प्रशासनिक अमला रहा साथ
सारंगढ़ विश्रामगृह से दानसरा स्कूल, मंगल भवन, खेलभाटा मैदान, सारंगढ़ शास कॉलेज छात्रावास एसपी कार्यालय, का किया निरीक्षण
सीएम कार्यक्रम में मंच पंडाल,यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था की प्लानिंग कर दिए विभागों को निर्देश
जिला कलेक्टर रानू साहू जी का प्रेस संपादक गोल्डी नायक ने गुलदस्ता भेंट कर किया अभिवादन
वर्षो से रुकी बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम को पूर्ण करने का जिला कलेक्टर को सौंपा पत्र
जिला कलेक्टर ने मीडिया की बैठक व्यवस्था की ली सुध, पत्रकार गोल्डी नायक ने बैठक व्यवस्था व पास कार्ड की चर्चा, एसडीएम को किया निर्देशित
सीएम भूपेश बघेल ने दी जिले की सौगात, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ की कार्यक्रम में उमडेगी हजारो जनता
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ में सीएम साहब के आगमन और उनके कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रायगढ़ की संवेदनशील जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू जी का ने सारंगढ़ में सघन दौरा किया सारंगढ़ विश्रामगृह पहुंचते ही उन्होंने ओ एच डी डी राहुल वेंकट एवं पुलिस कप्तान राजेश जुनेजा जी से मुलाकात की उनके साथ रायगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक माननीय अभिषेक मीणा जी साथ में उन्होंने भी अधिकारियों से मुलाकात की तत्पश्चात जिला कलेक्टर एवं एसपी के साथ प्रशासनिक अमला सीधे दाल सारा स्कूल मैदान पहुंचा वहां उन्होंने हेलीपैड स्थल इत्यादि की सुध ली तत्पश्चात वे सीधे साप्ताहिक बाजार मंगल भवन पहुंची नए कलेक्ट्रेट भवन की कमरों बैठक व्यवस्था पर अधिकारियों से चर्चा की वहां का निरीक्षण किया तत्पश्चात व्यक्ति थे खेल भाटा मैदान पहुंची वहां उन्होंने मंच व्यवस्था, पंडाल व्यवस्था, हेलीपैड व्यवस्था, बैठक व्यवस्था के जगह का निरीक्षण किया व विभागीय अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें उक्त कार्य के लिए निर्देशित भी किया। उन्होंने गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था की सुध ली, जिसके तहत सारंगढ़ शासकीय महाविद्यालय ग्राउंड का निरीक्षण किया आवागमन और गाड़ियों की व्यवस्था को देखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आम जनता की सुविधा के लिए उचित पहल करने के लिए निर्देशित किया तत्पश्चात वे सीधे कुटेला छात्रावास भवन पहुंची, जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सुध ली उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से मीडिया की बैठक व्यवस्था और पास के विषय में चर्चा की तत्पश्चात वे सीधे रायगढ़ के लिए रवाना हुई। उक्त अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी और पत्रकार गण भी उपस्थित रहे।
संपादक गोल्डी नायक ने बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम को जल्द पूर्ण करने का सौपा पत्र – जिला कलेक्टर के आगमन पर के संपादक गोल्डी नायक ने वर्षों से रुकी बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम को जल्द पूर्ण करने की मांग जिला कलेक्टर अनुसार से रखी उन्होंने बताया कि बैडमिंटन इनडोर के लिए करोड़ों रुपए साल 2 साल पूर्व ही पास हो चुके थे पूर्व में खिलाड़ियों ने बैडमिंटन इनडोर निर्माण की मांग रखी थी जहां शासन प्रशासन ने एक करोड़ से भी ऊपर की राशि विभाग को प्रदाय की मगर विभाग कछुआ गति से निर्माण कार्य करवा रहा है जिला कलेक्टर ने उक्त ज्ञापन को संबंधित अधिकारी को देते हुए जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया उक्त अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी अश्वनी चंद्रा अधिवक्ता दुर्गेश स्वर्णकार विधायक प्रतिनिधि राम सिंह ठाकुर अरुण निषाद पत्रकार आदि जन उपस्थित रहे।