सारंगढ़ अंचल  में बांटे जाएंगे रूद्राक्ष, धर्म जागरण समन्वय रायगढ़ विभाग ने किया रुद्राक्ष यात्रा का आयोजन

आप की आवाज
रूद्राक्ष रथ  यात्रा  –
सारंगढ़ अंचल  में बांटे जाएंगे रूद्राक्ष, धर्म जागरण समन्वय रायगढ़ विभाग ने किया रुद्राक्ष यात्रा आयोजन समिति सारंगढ़ का  हुआ गठन
कोसीर == सारंगढ़ अंचल  में रुद्राक्ष यात्रा निकालकर निःशुल्क रूद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। सोमवार को यात्रा समिति की बैठक गायत्री मंदिर सारंगढ़ में सम्पन्न हुई। रुद्राक्ष यात्रा 2 जून 2022 को प्रातः 8 बजे से महानदी तट स्थित टीमरलगा शिवमंदिर से प्रारंभ होगी जो विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए 7 जून 2022 को शाम 5 बजे समलाई मंदिर, राजापारा सारंगढ़ में समाप्त होगी।
    यात्रा के उद्देश्य को लेकर समिति ने बताया कि सभी भेद मिटाकर हिंदू समाज को संगठित करने और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से यह यात्रा आयोजित की गई है। भगवान शिव के रूद्राक्ष को जो धारण करता है वह शिवमय हो जाता है और भगवान भोलेनाथ किसी में भेद नहीं करते हैं। उनके लिए सभी समान है, इसलिए यह रूद्राक्ष नि:शुल्क वितरित कर लोगों में धर्म के प्रति आस्था जगाने का मुख्य उद्देश्य है, ताकि समाज एकजुट हो और आपसी मतभेद भुलाकर हिंदू समाज पुनः संगठित हो। और हिंदू धर्म के त्योहारों और साधु-संतों के सम्मान करने और समाज में फैल रहे भय लालच धोखे और बहकावे में आकर हिंदू समाज का जो पतन हो रहा है उसे पुनः वापस लाने के लिए संकल्प दिलवाया जाएगा। साथ ही गौ रक्षा करने का संकल्प भी धर्मावलंबियों को दिलवाया जाएगा। साथ ही एक समर्थ हिंदू समाज का निर्माण हो यह इस रुद्राक्ष यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है।
      आयोजकों ने समस्त हिंदू समाज से इस भव्य रुद्राक्ष यात्रा में सम्मिलित होने का आह्वान किया। कार्यक्रम की जानकारी प्रचार – प्रसार प्रमुख दीनानाथ खुंटे एवं कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र गुप्ता दुवारा दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button