
सार्वजनिक दुर्गा पुजन समारोह-आमगांव में रिमझिम बारिश के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
*दशहरा के पावन अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पुजन समारोह-आमगांव में रिमझिम बारिश के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव में दशहरा के शुभअवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में खुली कबड्डी प्रतियोगिता रखा गया है।
* इस कार्यक्रम का शुभारंभ 3अक्टूबर को दोपहर 4 बजे भव्य कलशयात्रा के साथ किया गया।4अक्टूबर प्रातः विधिविधान के साथ पुरोहित जी के द्वारा हवन-पूजन के साथ मां दुर्गा देवी की मुर्ति स्थापना किया । 4अक्टूबर शाम 5बजे रिमझिम बारिश के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन आमगांव के मुखिया क्षेत्र के मिलनसार लोकप्रिय युवा नेता सुरेन्द्र सिंह सिदार के दामाद कमल सिंह सिदार एवं सरपंच लक्ष्मी सिंह सिदार के करकमलों से विधिविधान के साथ गांव के पुरोहित चूड़ामणि मिश्रा महराज के द्वारा पूजा-पाठ के साथ किया गया। यह सार्वजनिक दुर्गा पूजन समारोह विगत 38वर्षों से आमगांव के सिंह नवयुवक मंडल के द्वारा प्रति-वर्ष दशहरा मेला के रूप में हर्षोउल्लाष के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता का आयोजन मेला के रूप में किया जाता है। जिसका आनंद उठाने के लिए आसपास लोग भारी संख्या में उपस्थित होते हैं।

