ज्वेलरी शॉप के मालिक के घर का ताला तोड़ने का प्रयास करने वाले एक आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार गरियाबंद कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही

गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

गरियाबंद:- चोरी का प्रयास करने वाला एक आरोपी चढ़ा गरियाबंद पुलिस के हत्थे वारदात में इस्तेमाल किये लोहे का सब्बल, ग्लब्स और मोटरसाइकिल को किया कोतवाली पुलिस ने जप्त* मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत नगर गरियाबंद के हाई स्कूल के पीछे स्थित प्रार्थी राकेश सोनी के मकान का है जहां दिनाँक 19-20.03.2022 के मध्य रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी राकेश सोनी पिता सुंदर लाल सोनी उम्र 41 साल के घर मे लगे लोहे के चैनल गेट को तोड़ने का प्रयास कर रहा था की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 82/2022 धारा 457 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दिया गया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम के नेतृत्व में स्पेशल सेल के साथ टीम गठित कर माल-मुलजिम पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर नगर गरियाबंद के गणेश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए वारदात में इस्तेमाल किये 01 नग लोहे का सब्बल, 01 जोड़ी अस्पताली ग्लब्स, 01 मोटरसाइकिल को छुपा कर रखना बताया जिस पर गवाहों को साथ लेकर मौका पहुँच कर बरामद किया गया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, प्र०आर० कुबेर बंजारे, आर० महेंद्र कंवर, खेलावन साहू, रवि सोनवानी तथा स्पेशल टीम प्रभारी प्र०आर० अंगद राव वाघ, चूड़ामणि देवता, जयप्रकाश मिश्रा, आर० सुशील पाठक, यादराम ध्रुव, रवि सिन्हा, हरीश साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button