
बिलासपुर नगर के सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम की बैठक एक निजी होटल में आयोजित की गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई वह संस्था में नए सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा उसके बारे में चर्चा की गई हर साल की तरह इस साल भी संस्था की तरफ से सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन किया जाएगा जिसमें 21 बटुकों का होगा जनेऊ संस्कार इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी ने सभी सदस्यों से कहा कि इसकी तैयारी के लिए अभी से सब जुट जाएं वह आगामी मीटिंग में तारीख एवं आने वाले मुख्य अतिथियों के बारे में चर्चा की जाएगी उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और संस्था को कैसे मजबूत बनाया जाए इसके बारे में अपनी राय दी व सामाजिक हित के लिए और क्या-क्या कार्य किया जाए उसके बारे में चर्चा की गई
आज की इस बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे संस्था के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी महामंत्री अशोक हिंदूजा कोषाध्यक्ष नरेंद्र नामदेव संरक्षक डॉ रमेश कलवानी नानक राम पंजवानी पदाधिकारी गण प्रकाश जगियासी सतीश लाल टेक चंद वाधवानी जगदीश जगियासी रमेश मेहर चंदानी श्री चंद दयलानी
लक्ष्मण दयलानी विजय दुसेजा एवं अन्य सदस्य उपस्थित
थे. उक्त समस्त जानकारी समाज के मिडिया प्रभारी विजय दुसेजा द्वारा दी गई