अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
सिक्किम के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से सम्मानित डॉक्टर कवि सुरेंद्र दुबे
सिक्किम के मुख्यमंत्री के हाथों कवि सुरेंद्र दुबे सम्मानित *
बेमेतरा = गंगटोक की राजधानी सिक्किम में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग एवं उनकी पत्नी ने 21 सितंबर को राज्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया इस अवसर पर सुरेंद्र दुबे ने कहा हम छत्तीसगढ़ से आए हैं प्रेम संदेश लाए हैं विश्व गुरु हम ही है यह बतलाने आए है इस कार्यक्रम में अन्य कवियों ने भी भाग लिया सिक्किम के महामहिम राज्यपाल ओम माथुर ने भी राजभवन में सुरेंद्र दुबे को सम्मानित किया एवं उनसे सौजन्य भेंट की और छत्तीसगढ़ के बारे में बातचीत की ।