सिरगिटटी पुलिस को चोरी पर मिली सफलता।

आरोपियों द्वारा सूने मकान पर रेकी कर वारदात को देते थे अंजाम।



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा चोरी/नकबजनी पर आरोपी व चोरी हुये मशरूका की बरामदगी हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय (सिविल लाईन) श्री उमेश प्रसाद गुप्ता से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सिविल टीम व पेट्रोलिंग के माध्यम से मुखबीर से जानकारी लिया जा रहा था क्रम मे दिनांक 27.04.2024 को सूचना मिला कि 02 व्यक्ति नगपुरा चौक मे चोरी का सोना चांदी व मशीन खडी को बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे है जिस पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सिविल टीम भेजकर नगपुरा चौक मे घेराबंदी किया गया जहाॅ 02 व्यक्ति मिले जिसे नाम पूछने पर अपना-अपना नाम गोपाल धुरी पिता सुंदर धुरी उम्र 28 वर्ष निवासी परसु किराना स्टोर के पास बन्नाकडीह सिरगिट्टी व कन्हैया उर्फ बिल्लू दिवाकर पिता उमेन्द्र लहरे उम्र 30 वर्ष निवासी रोहदी रोहदा अम्बेडकर चौक थाना सारागांव जिला जांजगीर चाम्पा का होना बताये। दोनो संदेहियो से कडाई से पूछताछ करने पर 01 माह पूर्व बन्नाक चौक अमृत राव के सूने मकान मे चोरी करना तथा चोरी के सोने चांदी के जेवरात को साकिब उर्फ केपी दिल्ली वाले के पास बेचकर रकम को बांटकर खर्च करना बताये। प्रकरण के आरोपियों से चोरी हुये चांदी का बिछिया, करधन व सिलाई मशीन कीमती जुमला 41000 रूपये मिलने पर जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसानों को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले के फरार आरोपी साकिब उर्फ केपी दिल्ली वाले का पता तलाश जारी है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक भारती मरकाम, म.प्र.आर. 275 रीना प्रधान बंजारे, आरक्षक केशव मार्को, विरेन्द्र राजपूत, रौनक पाण्डेय व जितेन्द्र जाधव की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button