
सिविल अस्पताल में प्रसव कराने के नाम से पैसे की मांग करने बनाया आया पर दबाव नही मांगने पर किया जा रहा प्रताड़ित
खरसिया! सिविल अस्पताल खरसिया में जीवन दीप समिति की महिला कर्मचारी फेकन बाई सारथी ने सिविल अस्पताल में शिकायत आवेदन दिया है
शिकायत में महिला कर्मचारी फेकनबाई सारथी जीवन दीप समिति खरसिया ने स्टाप नर्स सुमति लोहा पर आरोप लगाया है कि गर्भवती महिलाओं से पैसे की मांग करने को स्टाप नर्स सुमति लोहा कहती है नही मांगने पर प्रताड़ित करती है
शिकायत में यह भी कहा गया है कि सुमति लोहा स्टाप नर्स अपने बच्चे को खेलाने को कहती है और बच्चे को खिलाने से मना करने पर काम से निकलवा देने की धमकी देती है फेकनबाई सारथी ने अपने शिकायत आवेदन में यह भी लिखा है कि मुझे कान पकड़कर माफी मंगवा चुकी है एवम मुझे प्रताड़ित करती है जिससे मैं मानसिक रूप से परेशान हु,आपको बताते चले कि सिविल अस्पताल में पदस्त स्टाप नर्स सुमति लोहा को सिविल अस्पताल द्वारा अनेको बार स्पस्टीकरण की नोटिस अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा चुकी है
अब देखना यह होगा कि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन या उच्च अधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही होती है
