सीआईडी के आदित्य श्रीवास्तव डायरेक्टर कनिका वर्मा आकाक्षा पिंगले और प्रोड्यूसर अनिस रंजन स्निग्धा मोंडले के साथ बच्चों ने उत्साह के साथ ली सेल्फी, टीम ने बच्चों को अच्छे से पढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित


फिल्म के प्रसिद्ध कलाकार और डारेक्टर पहुंचे स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपु

जशपुरनगर 19 दिसम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ में हिन्दी फिल्म को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  जशपुर में फिल्म  की शूटिंग के लिए अच्छी जगह इसी कारण यहां पर भी फिल्म की शूटींग करने के लिए अनुमति दिया गया।   सीआईडी के कलाकार श्री आदित्य श्रीवास्तव, आकांक्षा पिंगले डायरेक्टर कनिका वर्मा प्रोड्यूसर अनीस रंजन और स्निग्धा मोंडले की टीम आज स्वामी आत्मानंन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया और  बच्चों से रूबरू होकर उनका उत्साह वर्धन किया अपने बीच फिल्म के डारेक्टर और कलाकार से मिलकर बच्चें बहुत खुश हो गये बच्चों ने बताया कि अभी तक हम लोगो ने सी.आई.डी में देखते थे। आज आदित्य श्रीवास्तव और फिल्म के डायरेक्टर आमने सामने देखने का मौका मिला टीम ने बच्चों के साथ सैल्फी भी ली टीम ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में अपना लक्ष्य बना कर  सभी बच्चें अच्छे से पढ़ाई करें।

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में पहली फिल्म नीति लागू किया गया है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सोच और मंशा अनुसार छत्तीसगढ़ में भी फिल्मो को बढ़ावा देने के लिए फिल्म नीति लागू किया गया इसी कड़ी में जशपुर जिले में फिल्म की शूटिंग की जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के विकास के लिए सब्सिडी की घोषणा की छत्तीसगढ़ में बनी छत्तीसगढ़ फिल्मों के लिए 33 प्रतिशत सब्सिडी देगी सरकार इसी प्रकार दूसरी भाषाओं की फिल्म के लिए और यहां के लोकेशन में बनती है तो 25 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है। छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति के कारण ही बालीवुड के फिल्म निर्देशक आकर्षित हो रहे और छत्तीसगढ़ के विभिन्न सुंदर और प्राकृतिक सौंदर्य जगहों पर सूटिंग करने आर रहे

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने बताया कि जशपुर जिले के बच्चों का भी फिल्म के लिए आडिसन लिया गया इनमें 3 बच्चियां मुख्य किरदार में हैं और 24 से ज्यादा बच्चों का चयन किया गया है साथ की कार्यशाला के माध्यम से भी फिल्म के संबंध में जानकारी दी जा रही जशपुर जिले के युवाओं को जिनको फिल्म में जाने की विशेष रूचि है। उन बच्चों को बढ़ावा दिया जा रहा है और आडिसन के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जशपुर की इतिहास में पहली बार हिन्दी फिल्म की शूटिंग हो रही इस अवसर पर प्राचार्य विनोद गुप्ता और सौरभ सिंह शिक्षकगण और स्कूली बच्चे उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button