
सीएम भूपेश बघेल ने किया अंतर्राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी एवं किसान मेला का उद्घाटन, IGKV में 4 दिनों तक चलेगी प्रदर्शनी
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने आज चार दिनों तक चलने वाले कृषि महाविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी एवं किसान मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे सहित प्रदेशभर से आए किसान मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी एवं किसान मेला में शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की 132 संस्थानों ने कृषि तकनीक एवं उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है। बता दें कि यह मेला चार दिनों तक चलेगा।