अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

सीपीएल T20 क्रिकेट टैलेंट हंट का भव्य आयोजन…… जशपुर जिले का नेतृत्व करने संभाग स्तर चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट हुई जारी

दिनांक 20:12 2020 को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अगुवाई में जशपुर जिला के रंजीता स्टेडियम में जिला कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिव्यानी सिया के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीपीएल T20 का आयोजन किया गया था जिसमें जिले के कोने-कोने से खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया था इसका ट्रायल क्रिकेट के ज्ञानी सरफराज आलम जी उपाध्याय जी एवं सूरज कुमार जांगड़े जी द्वारा लिया गया जो खेल के क्षेत्र में जसपुर के स्तंभ माने जाते हैं इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष माननीय श्री हीरू राम निकुंज जी कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय गुप्ता जी यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि शर्मा जी एनएसयूआई के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राजपूत जी ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मानंद विश्वकर्मा जी नरेश सहाय जी मनीषा भगत जी रोहित गुप्ता जी हर्ष मोहन जी एवं उनकी टीम मौजूद थी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज जी ने बताया कि जशपुर जिले में खेल के क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं देखने को मिली है लेकिन उनको एक प्लेटफार्म नहीं मिल पाया था जशपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से वह छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री अधिवक्ता प्रवीण जैन जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारे जशपुर जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को मंच दिया इसके साथ ही कांग्रेस कमेटी द्वारा खिलाड़ियों की कोई भी आवश्यकता को कांग्रेस कमेटी पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा. कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिव्यानी सिया ने बताया कि जशपुर जिले में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टैलेंट हंट में 45 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा से टीम में आने के लिए जी तोड़ मेहनत की सारे खिलाड़ी एक से बढ़कर एक थे लेकिन हमें आगे सिर्फ एक टीम की आवश्यकता थी जो खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग T20 में जशपुर जिले का नेतृत्व करने संभाग स्तर पर जाएंगे उनका नाम निम्नलिखित है

  1. छोटू निषाद फरसाबहार
  2. जयप्रकाश भगत कांसाबेल
  3. हेमंत जायसवाल लोदाम
  4. आकाश पांडे जशपुर
  5. अनूप जायसवाल लोदाम
  6. दिवाकर गुप्ता बगीचा
  7. चित्रेश यादव पत्थलगांव
  8. कौशल गुप्ता कुनकुरी
  9. तेजेंद्र दुलदुला
  10. मिथिलेश महंत दुलदुला
  11. अनीश भगत बूमतेल
  12. राहुल गुप्ता दुलदुला
  13. कुमार हर्ष जशपुर
  14. सौरभ मिश्रा जशपुर
  15. शादाब आलम लोदाम
  16. रेहान रजा लोदाम
  17. अनुराग जशपुर
  18. राधेश्याम सिंह लावाकेरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button