एक पत्नी मुस्लिम-दूसरी हिंदू! केंद्रीय मंत्री के भतीजे ने की खुदकुशी, बेटा बोला- परेशान थे

लखनऊ के दुबग्गा इलाके में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के भतीजे और रियल एस्टेट कारोबारी नंद किशोर ने खुदकुशी कर ली है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने खुदकुशी क्यों की.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां लखनऊ के दुबग्गा इलाके में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के भतीजे और रियल एस्टेट कारोबारी नंद किशोर ने खुदकुशी कर ली है. नंद किशोर ने अपने कमरे में खुदकुशी की है. बताया जा रहा है कि नंद किशोर ने चादर के सहारे पंखे से लटक कर जान दी है. हालांकि आत्महत्या की वजह साफ नहीं है. नंद किशोर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के रिश्ते में भतीजे लगते थे.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि नंद किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुबग्गा के बेगरिया मोहल्ले में इनका घर है. आज सुबह घरवालों ने जब नंद किशोर को कमरे फांसी के फंदे से लटकते देखा तो हक्के-बक्के रह गए. आनन-फानन में नंद किशोर को फंदे से उतारकर अस्ताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्तपाल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.

कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे पापा- बेटा विशाल
दुबग्गा थाना प्रभारी निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक नंद किशोर ने दो शादियां की थीं. एक पत्नी मुस्लिम और दूसरी हिंदू हैं. दोनों पत्नियों से बच्चे हैं. पहली पत्नी शकीला से दो बच्चे अफजल और साहिल हैं, जबकि दूसरी पत्नी से बेटा विशाल और आदर्श, बेटी अंशिका और शिखा हैं. वहीं मृतक नंद किशोर के बेटे विशाल ने बताया कि पापा का रियल एस्टेट का कारोबार था. वह कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे. जब हम लोग उनसे परेशानी पूछते थे तो वह कुछ बताते नहीं थे. बेटे ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है कि पापा ऐसा कोई कदम उठा सकते हैं.

बहू ने काट ली थी हाथ की नस
बता दें कि इसके पहले मार्च 2021 में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर की बहू अंकिता ने भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था. अंकिता ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के सामने अपने हाथ की नस काट ली थी, तब यह मामला काफी सुर्खियों में रहा. यही नहीं केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे की भी अधिक नशा करने के चलते मौत हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button