सीमा सुरक्षाबल के 132वी वाहिनी द्वारा ग्राम रेंगवाही में स्पोर्ट क्लब के उद्घाटन किया गया।


पखांजुर से बिप्लब कुण्डू -10.4.22
सीमा सुरक्षाबल के 132वी वाहिनी द्वारा ग्राम रेंगवाही में स्पोर्ट क्लब के उद्घाटन किया गया।
पखांजुर।
आज बीएसएफ 132वी वाहिनी द्वारा स्पोर्ट क्लब का उद्घाटन ग्राम रेंगवाही में गुरदीप सिंह लाल (द्वितीय कामान अधिकारी) सीओबी मरबेडा द्वारा किया गया जो कि ग्राम रेंगावहीँ में स्पोर्ट्स क्लब का उद्घाटन फीता काट कर किया गया,इस कार्यक्रम के दौरान वितरित की जाने वाली निम्नलिखित समान जैसे कि अलमीरा, क्रिकेट किट, फुटबॉल, वॉलीबॉल के साथ वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कैरम बोर्ड, नेट के साथ बैडमिंटन रैकेट, शतरंज बोर्ड, देकर उद्घाटन किया गया। स्थानीय युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए इस क्लब के उद्घाटन सीमा सुरक्षाबल के 132वी वाहिनी द्वारा किया गया साथ मे युवाओ के लिए टी-शर्ट और स्पोर्ट्स ड्रेस भी दिया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान आस पास के गांव के बच्चे,युवा और ग्रामीणों को मिलाकर करीबन 400 लोग मौजूद थे साथ मे ब्रिज मोहन जोशी(उप समादेष्ठ)राजू राम (सहायक समादेष्ठ)रेंगवाही ग्राम सरपंच लक्ष्मण कवाची,ग्राम पटेल राजू धुरवा,गांव के बुजुर्ग,गायता,पटेल,ग्रामीण महिला आदि शामिल थे।