
सी एस पी की मध्यस्थता में ट्रांसपोर्टरों हड़ताल खत्म,खुला चक्काजाम
रायगढ़ । रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ द्वारा अंतरराज्यीय बेरियर रेंगालपाली व हमीरपुर बार्डर पर गत कल दिनांक यानि 14 अक्टूबर से ओडिशा के ट्रकों के पहिए रोक दिए थे ,जिसके चलते ओडिसा की ओर से छत्तीसगढ़ आने वाले कोल परिवहन करने वाले ट्रक के पहिये थम गए थे और लंबी जाम लग गयी । छतीसगढ़ व ओडिशा के ट्रांसपोर्टरों के बीच नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिनव उपाध्याय ने मध्यस्थता करते हुए दोनों संघो के बीच चल रहे मांगों को निपटारा किया ।जिसके बाद शाम करीब 5 बजे गाड़ियां अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी ।