
सुनेपन का फायदा उठाकर युवक ने महिला के साथ किया छेड़छाड, आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
चौकी क्षेत्र अन्तर्गत गांव की एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक युवक ने महिला को खेत में अकेली पाकर सेनपन का फायदा उठाकर महिला के साथ के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। छेड़छाड का विरोध करने पर आरोपी युवक ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दिया। आरोपी युवक से महिला किसी तरह अपना हाथ छुडाकर वहां से भागी। जिसके बाद महिला ने उक्त आरोपी के खिलाफ लवन चौकी में शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग किया गया था। महिला की शिकायत पर लवन पुलिस उक्त युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ढनढनी का रहने वाला युवक संजू बघेल पिता नैनसिंह बघेल उम्र 20 वर्ष ने ढनढनी गांव की एक महिला जो गांव के खार में गोबर बिनने के लिए गई हुई थी। पीड़िता को अकेली पाकर सुनेपन का फायदा उठाकर आरोपी युवक के द्वारा सिर में रखे गोबर के जौहा को गिराकर पीड़िता के साथ अश्लील हरकते की। पीड़िता के द्वारा छेड़छाड का विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसे जान से मारने की धमकी भी दिया। किसी तरह आरोपी युवक से पीछा छुड़ाकर पीड़िता वहां से भागी है। उक्त घटना के संबंध में पीड़िता ने अपने पति व देवर को बताकर लवन चौकी में रिपोर्ट लिखाने पहुंची। महिला की शिकायत पर लवन पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश करने के उपरांत जेल दाखिल कर दिया गया है।