सुपरवाइजर के लिये काम पर रखे व्यक्ति ने दी मोबाइल पर धमकी, शिकायत पर कोतवाली में जुर्म दर्ज…..
रायगढ़। शिकायतकर्ता प्रिंकल दास पिता स्व. मिकाइल दास उम्र 30 वर्ष निवासी प्यासा मैदान, वार्ड नं. 06, बडे रामपुर ढिमरापुर रायगढ़ द्वारा दिनांक 13.02.2021 को थाना कोतवाली में लिखित शिकायत इस आशय का प्रस्तुत किया कि इसने चन्द्रपुर के कटंगपाली माइनिंग खदान में सुपरवाइजर कार्य करने परमिंदर सिंह (राजू)को पंजाब से बुलवाया था दिसम्बर 2020 में परमिंदर सिंह रायगढ़ आया, उसे चन्द्रपुर के स्थानीय धर्मशाला में रूकवाकर कटंगपाली खदान में सुपरवाइलर का काम करने भेजे कुछ दिन बाद परमिंदर के बारे में जानकारी हुई कि वह बदमाश किस्म का है और चोरी के सिलसिले में सारंगढ़ पुलिस उसे पूछताछ के लिए बुलवाई थी उसकी गतिविधि को देखते हुए उसे समझाये, वह सुधरने का नाम ही नही ले रहा था जनवरी 2021 को चन्द्रपुर (कटंगपाली ) से वापस रायगढ़ बुलाकर वापस पंजाब घर जाने का किराया देकर वापस जाने को बोले पर वह वापस पंजाब न जाकर सम्बलपुर अपने ससुराल चला गया वहां से 25 जनवरी 2021 को मोबाइल पर कॉल कर काम लगाने के लिये बोला जिसे काम सोहेला विजयपुर (ओडिसा) में चला रहा है, बताये दूसरे दिन 26 जनवरी 2021 को परमिंदर कॉल कर विजयपुर (ओडिसा) आने पर जान से मारने की धमकी देने लगा । शिकायतकर्ता के शिकायत पर परमिंदर सिंह के विरूद्ध अप.क्र. 202/2021 धारा 507 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया
है ।