
कोरबा छत्तीसगढ़ – तिलकेजा- दुर्गा मंडप कलमिभाठा में आयोजित इस कार्यक्रम में कई जिले के सर्वश्रेष्ठ डांस कलाकारों ने भाग लिया। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डांस कंपटीशन में श्रद्धा ग्रुप बिलासपुर विजेता बने। प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत सरपंच कुलसिंग कंवर जी द्वारा पुरस्कार श्रद्धा ग्रुप बिलासपुर को दिया गया।
डांस का प्रतियोगिता 11 बजे चालू किया जिसमें सुबह 9 बजे समापन हुआ
फाइनल राउंड डांस कंपटीशन संपन्न होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में डांस , मुख्य अतिथि के रूप में कुलसिंग कंवर सरपंच ग्राम पंचायत तिलकेजा गोपाल यादव अनिल खूंटे (युवा कांग्रेस कमेटी) आयोजन समिति के निर्णायक समिति के दुर्गेश जायसवाल ने विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले डांस कलाकारों को मोमेंटो एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन नित्यानंद यादव ने किया। इस दौरान दर्शकों ने डांस कंपटीशन का जमकर लुफ्त उठाया। डांस कंपटीशन को सफल बनाने में आयोजन समिति की ओर से घनश्याम जायसवाल शरद कश्यप अभिषेक यादव लल्ला जायसवाल नैतिक यादव सहित कश्यप टेंट हाउस (तिलकेजा) ज्वाला डीजे व आलिया डीजे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



