
कार्यालय प्रतिनिधि
दंतेवाड़ा = जिले में एक बार फिर से सैलरी पाईप लाईन की अधूरी गड्ढे की मरमत कार्य के चलते दंतेवाड़ा जिले के भांसी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को भारी नुकशान का सामना करना पड़ रहा है आप को बता दे कि रविवार सुबह सैलरी पाईप लाइन का कार्य भांसी में किया जा रहा था और सैलरी पाईप लाइन कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण से भांसी के 25 से 30 परिवार के घरो में बिजली की मीटर से लेकर टी वी फ्रिज कूलर मोबाइल एवम अन्य सामान जलकर खाक हो गया। बिजली विभाग को भी भारी नुकशान पहुचा है सैलरी पाईप लाइन और एन एम डी सी के अधिकारियों के द्वारा भांसी के ग्रामीणों की नुकशान की भारपाई नही किया जा रहा है जिससे भांसी के ग्रामीणों सैलरी पाईप लाईन और एन एम डी सी के अधिकारियों से खासी नाराज है ग्रामीणों ने कहा अब जिला प्रशासन को इस कि शिकयत करने कलेक्टर या चक्का जाम करने की बात कर रहे हैं अब देखना है कि जिला प्रशासन द्वारा इन 25 से 30 परिवार की जो नुकशान हुआ है उस की जानकारी लेने भांसी आते हैं या नही आप को बता दे कि भांसी में सैलरी पाईप लाइन की कार्य मे लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो चुका है लेकिन उसके बाद भी सेलरी पाईप लाइन के अधिकारियों के लापरवाही काम नही हुई है
















