सोई हुई महिला से छेड़छाड़ मामला में आरोपी अमरजीत भगत को पुलिस ने किया चंद घंटो में गिरफ्तार….

चुपचाप घर में घुसकर, सोई महिला से छेड़ छाड़ करना आरोपी को पड़ा महंगा, पुलिस ने चंद घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार , भेजा जेल
मामला थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में में बी एन एस की धारा 74,332(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध
नाम गिरफ्तार आरोपी :- अमरजीत भगत, उम्र 19 वर्ष

जशपुर जील के  थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक 35 वर्षीय पीड़ित प्रार्थिया ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया, कि उसके पति, बाहर नौकरी करते हैं व घर में पीड़िता व उसके ससुर दो लोग ही रहते हैं, आरोपी अमरजीत भगत उसके घर में पूर्व में भी प्रार्थिया को बदनाम करने के उद्देश्य से दो बार घुस चुका था, जिसके सम्बन्ध में गांव के पंचों को जानकारी देने पर, उनके द्वारा आरोपी अमरजीत भगत को उक्त संबंध में समझाया भी गया था। इसी दरमियान, दिनांक 10.07.25 के रात्रि लगभग 1.30 बजे जब वह सोई हुई थी, तब उसे महसूस हुआ कि कोई उसके अंतःवस्त्र की रस्सी को खोलने की कोशिश कर रहा है, जिस पर प्रार्थिया जाग गई, और देखी कि वहां आरोपी अमरजीत खड़ा था, जिससे घबराकर प्रार्थिया चिल्लाते हुए कमरे से बाहर निकल आई,आरोपी अमरजीत भगत, वहीं खाट के नीचे छिप गया था।
रिपोर्ट पर थाना बगीचा में बी एन एस की धारा 74,332(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अमरजीत भगत उम्र 19 वर्ष को हिरासत में लिया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी अमरजीत के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक श्री संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक बैजन्ती किंडो, आरक्षक मुकेश पांडे, व नगर सैनिक विनोद कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, बगीचा क्षेत्र में, एक महिला के साथ छेड़ छाड़ करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *