
सोना उत्थान समाज के बैठक का हुआ भव्य आयोजन, पढ़िए पूरी खबर क्या था इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य
दिनांक 6 मई 2023 बलरामपुर जिले के ऑडिटोरियम भवन में सोनार उत्थान समाज के महिला जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष के गठन के लिए बैठक का आयोजन किया गया था बैठक के मुख्य अतिथि परशुराम सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी उपस्थित थे इस बैठक की अध्यक्षता आदित्य सोनी ने की इस बैठक में प्रमुख रूप से सुरेश सोनी प्रदेश के प्रमुख सलाहकार बलरामपुर जिले के वरिष्ठ नंदलाल सोनी उपस्थित थे इस बैठक में उपस्थित समाज के सभी लोगों ने सर्वसम्मति से महिला जिला अध्यक्ष ज्योति सोनी ब्लॉक अध्यक्ष लाला प्रसाद सोनी महिला ब्लॉक अध्यक्ष रजनी सोनी युवा ब्लॉक अध्यक्ष कौशिक सोनी वाड्रफनगर ब्लॉक अध्यक्ष महिला मीना सोनी बलरामपुर के प्रमुख सलाहकार आदित्य सोनी ओम प्रकाश सोनी राजकुमार सोनी जिले के महिला उपाध्यक्ष प्रीति राज सोनी को मनोनीत किया गया इसकी अनुशंसा बलरामपुर जिला अध्यक्ष नरेश सोनी युवा जिला अध्यक्ष अरुण सोनी ने इसकी अनुशंसा परशुराम सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी शिवराम सोनी संभाग अध्यक्ष से कि इन्हें मनोनीत किए जाने की मांग की सरगुजा संभाग प्रभारी संभाग अध्यक्ष ने इन्हें मान्यता प्रदान की इन्हें मनोनीत किया हार्दिक बधाई एवं अपने दायित्व पर सफल हो शुभकामनाएं दी परशुराम सोनी ने संबोधित करते हुए लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में जागृत किया बच्चों को शिक्षा अनिवार्य रूप से ग्रेजुएशन कराने के बाद व्यवसायिक पाठ्यक्रम से उन्हें जोड़ें एवं स्वयं का रोजगार व्यवसाय पर बल दे क्योंकि केंद्र सरकार राज्य सरकार सभी को नौकरी नहीं दे सकती बच्चों की शादी विवाह इनके पढ़ाई पूरा करने के बाद ही करें बाल विवाह पर रोक लगाना है ब्लॉक अध्यक्षों को सेवा भाव से काम करने के लिए अपील की गई केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्तियों को पहुंचाने की अपील की नशा मुक्ति के लिए समाज के लोगों को जागृत करना है और नशा से मुक्त करना है नशा मुक्ति के लिए समाज को जागृत करना आवश्यक है ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सभी इसमें सहयोग प्रदान करें सुरेश सोनी ने संबोधित करते हुए समाज की एकता पर बल दिया सभी संगठित होकर समाज में रहे समाज की बुराइयों को कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करें इस बैठक का संचालन रोशन सोनी सुजीत सोनी ने किया इस बैठक में प्रमुख रूप से सुरेश सोनी राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष सूरजमल सोनी कुसमी ब्लाक अध्यक्ष जगदीश सोनी वाड्रफनगर ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर सोनी युवा ब्लॉक अध्यक्ष वाड्रफनगर नंदलाल सोनी जिला महामंत्री संजू सोनी महिला जिला महामंत्री सरगुजा सरिता सोनी बैकुंठपुर ब्लॉक अध्यक्ष महिला सुनीता सोनी राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष महिला रश्मि सोनी अंबिकापुर ब्लॉक अध्यक्ष महिला लीना सर्राफ अंबिकापुर ब्लॉक महामंत्री रंजन सोनी इनके अलावा इस बैठक में बलरामपुर जिले के वरिष्ठ महिला युवा निम्नलिखित सदस्य उपस्थित थे मीना सोनी सुधा सोनी राजगीर सोनी रेखा सोनी राधा सोनी सविता सोनी मनकोरा सोनी संजना सोनी धनंजय कुमार सोनी रामचंद्र सोनी बुद्धि नारायण सोनी धर्मेंद्र सोनी सोनी संजय सोनी सुशीला सोनी रिंकी सोनी सरिता सोनी प्रीति सोनी रजनी सोनी अनीता सोनी ममता सोनी सुनीता सोनी संतोष सोनी कमलेश सोनी विजय सोनी प्रमोद सोनी बिहारी सोनी अजय सोनी जुगल सोनी देवनाथ सोनी मंगल सोनी दिलीप सोनी मोती सोनी मदन सोनी राजन सोनी वीरेंद्र सोनी बृजेश सोनी अनिल सोनी विनोद सोनी राकेश कुमार सोनी सुरेश सोनी नारद प्रसाद सोनी गिरजा सोनी विश्वनाथ सोनी दीनानाथ सोनी संतोष कुमार सोनी कमलेश सोनी चंदन सोनी इनके अलावा सैकड़ों की संख्या में समाज के वरिष्ठ महिला युवा सम्मानीय सदस्यगण उपस्थित थे।