
सोशल मीडिया सेल की सरगुजा संभाग की बैठक संपन्न
आप की आवाज
*सोशल मीडिया सेल की सरगुजा संभाग की बैठक संपन्न*
*संगठन महामंत्री पवन साय,ज्योतिनंद दुबे,प्रशांत ठाकुर,लल्लन प्रताप सिंह,पवन शर्मा रहे मौजूद*
अंबिकापुर: दिनांक 15 अक्तूबर को जिला भाजपा कार्यालय में सरगुजा संभाग की सोशल मीडिया सेल की प्रथम परिचात्मक बैठक संपन्न हुई !
आज की आवश्यक बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा महामंत्री (संगठन) पवन साय जी ने सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि 2023 चुनाव के लिए सोशल मीडिया को अहम रोल निभाना है,सभी सदस्य स्वय भी अपनी सक्रियता बढ़ाए एवम अपने बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं को तैयार करे,वही सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने सभी सदस्यों को फेसबुक,व्हाट्सअप और नमो ऐप्स को लेकर समीक्षा की,सोशल मीडिया के सरगुजा संभाग प्रभारी पवन शर्मा ने सबसे पहले वहां उपस्थित पांचों जिले के सदस्यों से उपस्थित अतिथियों से परिचय कराया !
आज की इस परिचयात्मक बैठक में सरगुजा जिले के संगठन प्रभारी ज्योतिनंद दुबे एवम जिला भाजपा अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह के साथ पांचों जिले के सोशल मीडिया सेल के संयोजक सह संयोजक एवम सरगुजा जिले एवम् मंडल के पदाधिकारी सहित सरगुजा मोर्चे के सोशल मीडिया प्रभारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे !कार्यक्रम का संचालन सरगुजा सोशल मीडिया प्रभारी संजय सोनी ने किया !