
स्कार्पियो की मांग पूरी नहीं कर सकी बहू, ससुराल वालों से परेशान होकर लगाई फांसी

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा – स्यांग थाना अंतर्गत गुरमा थाना स्याग की मृतिका श्रीमती चांदनी बंजारा ने 3 माह पहले ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त होकर फांसी लगाई थी। जांच के बाद पुलिस ने पति, सास, ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में पति, ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- मृतिका के वारिसानो ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद पति बनवारी लाल बंजारा, सांस माधुरी बंजारा, ससुर विष्णु प्रसाद बंजारा के द्वारा स्कॉर्पियो कार की मांग को लेकर आए दिन लिए परेशान करने लगे।
- आए दिन की प्रताड़ना से त्रस्त होकर चांदनी बंजारा ने 13/10/2020 अक्टूबर की रात्रि करीब 12:00 से 1:00 के बीच फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच के बाद पुलिस ने पति, सास, ससुर के विरुद्ध धारा 304बी,34 भादवी का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर उक्त आरोपी गणों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मृतिका श्रीमती चांदनी बंजारा नव विवाहित होने से…
पुलिस अधीक्षक के द्वारा मृतिका के पति बनवारी लाल बंजारा,सास माधुरी बंजारा, ससुर विष्णु प्रसाद बंजारा को आज दिनांक 11/01/2020 को विधिवत गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर जे. एम. एफ. सी. न्यायालय करतला रवाना किया गया है।