
स्कूलों की अनोखी पहल से बच्चों को बस्ते की बोझ से मिली मुक्ति, केवल कॉपी और पेन लेकर आते हैं स्कूल
बलरामपुरः जिले के रामचन्द्रपुर विकासखंड में एक नई पहल की गई है। यहां के चन्द्रनगर संकुल केंद्र के 8 स्कूलों में कोई भी बच्चा स्कूल बैग लेकर नहीं आता। स्कूल के हर कक्षा में एक अलमारी रखी गई है जिसमें बच्चे अपनी अलग-अलग विषयों की किताबें यहां रखते हैं। अलमारी के ऊपर बकायदा बच्चों के नाम लिखे होते हैं। स्कूलों की तरफ से बच्चों को किताबों के दो सेट दिए गए हैं एक स्कूल के लिए दूसरा घर के लिए बैग के टेंशन से मुक्ति मिलने से बच्चे खासे खुश हैं।
चंद्रनगर संकुल केंद्र के प्रभारी ने बताया कि पहले पुरानी किताबों को रद्दियों के भाव में बेच दिया जाता था अब उसका एक सेट बनाकर बच्चों को प्रदान किया गया है। साथ ही टाई बेल्ट और आईडी कार्ड भी अभिभावकों के सहयोग से बच्चों को प्रदान किया गया है। वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे दूसरे स्कूलों में भी लागू करने की बात कही है।