
स्कूल में पढ़ाई के साथ -साथ विद्यार्थी विभिन्न गतिविधयों में भी हो रहे परांगत
लक्ष्मी नारायण लहरे
हसौद /कोसीर । शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमनी के शिक्षकों द्वारा बच्चों को गतिविधि आधारित तरह तरह के योजनाओं का फालो अप करते हुए अध्यापन कराया जा रहा है।
दुर्गा भारद्वाज ,कविता साहू, हेजल खटर्जी,मानवी मधुकर,द्वारा विद्यालय का मान बढाया है ।फर्राटेदार इंग्लिश में बात करते है अंग्रेजी शिक्षक संजय कुमार तांजय द्वारा बच्चों को प्रयास किया जा रहा है।
हिमांशु खूंटे की मधुर गीत पिछले दिन फेसबुक,ट्यूटर,इंट्राग्राम, में भी खूब वायरल हुआ जो बहुत सारे गानों का अभ्यास कर रहा है।
शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में लेफ्टाफ़ से ,खेल खेल में पढ़ाई ,प्रतियोगिता रखकर पढ़ाई,हस्तलिखित पुस्तिका तैयार किया जाता है।
संस्था के प्रभारी प्रधान पाठक मनीष दास बैरागी ने अपने विद्यालय की अनुशासन बनाये रखा है।
विद्यालय के शिक्षक जो अभी वर्तमान में शैक्षिक समन्वयक जगजीवन जांगड़े ने सभी बच्चे व शिक्षकों का प्रशंसा किए तथा जगजीवन जांगड़े द्वारा नियमित रूप से विद्यालय में अध्ययन अध्यापन को सुचारू रूप से चलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है,बच्चों के अनुशासन हेतु स्कूल ड्रेस, जूता मोजा, टाई बेल्ट ,बेच लागू किया है ।
नवा जतन,100 दिन 100 कहानी,उपचारात्मक शिक्षण बच्चो को अध्यापन कराते आ रहे है।सभी टीचर नियमित रूप से शाला आते है जांजगीर जिले में पूर्व माध्यमिक शाला धमनी के नाम पटल पर नजर आता है।
हेरोद भारद्वाज शिक्षक द्वारा कक्षा में लेफ्टाफ़ से बच्चों को विज्ञान विषय को प्रोजेक्ट में पढ़ाते है।और सरल से सरल पद्धति में प्रैक्टिकल करके बच्चो को बतलाते हैं।
कोरोना काल मे बच्चो को ऑनलाइन,पारा मुहल्ला, हमर स्कूल तुंहर पारा पढ़ाने में सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। स्कूल के बच्चों में पढ़ाई के साथ -साथ विभिन्न गतिविधियों में पारंगत कराया जा रहा है ।