
स्टूडेंट्स ध्यान दें.. कॉलेजों में देरी से शुरू होगा एडमिशन, सामने आई ये बड़ी वजह
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस बार भी कॉलेजों में एडमिशन देरी से शुरू होंगे। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट तो आ गया है लेकिन अभी तक सीबीएसई की कक्षा 12वीं के पेपर चल रहे है जो कि 15 जून तक चलेंगे।
फिलहाल विभाग एडमिशन शुरू होने से पहले की तैयारियों में जुटा है और एडमिशन शुरू होते ही प्रक्रिया को जल्द से जल्द कराने का काम किया जाएगा। बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले प्रदेशभर के कॉलेजों में इस साल करीब साढ़े 5 लाख स्टूडेंट्स के एडमिशन का लक्ष्य रखा गया है।