
रायपुर भाटागांव बस स्टैंड में पार्किंग के नाम पर दादागिरी कर वसूल रहे है पैसा
*रायपुर भांठागांव बस स्टैंड में सलाम छत्तीसगढ़ के पत्रकार के साथ गुंडागर्दी,परिचय देने के बाद भी जबरदस्ती 10 रू. रसीद काट कहा गया गुंडागर्दी करके पैसा वसूलना आता है:-
आशीष तिवारी आप की आवाज
*अखबार में रोज छपता है पार्किंग में गुंडागर्दी होती है तो गुंडागर्दी करके ही पैसा वसूल किया जाएगा*
*पैसा देकर पार्किंग का ठेका निगम से लिया है फोकट में नही लिया हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता जाओ जहां शिकायत करनी है कर दो*
रायपुर। राजधानी रायपुर के बस स्टैंड में इन दिनों वसूली के नाम पर गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही अब बस स्टैंड गुंडागर्दी पार्किंग नाम से जाना जाता हैं। बता दें कि बस स्टैंड में किसी परिचित को लेने जाओ या छोड़ने जाओ, चाहे एक मिनट रुको या 2 घंटे, रुको पार्किंग वाले नियमों को ताक पर रखकर लोगों से पूरे दिन के हिसाब से पार्किंग शु्ल्क वसूल रहे हैं। वही शाम 7:30 बजे के बीच SCG न्यूज़ के रिपोर्टर बस स्टैंड में किसी कार्य से गये हुए थे तो 03 नंबर गेट पर पर्किंग वाले रोककर 10 रुपये एंट्री लगेगा कहने लगे तब SCG न्यूज़ के रिपोर्टर ने अपना परिचय देते हुए कहा 5 मीनट में वापस हो जाऊंगा पार्किंग का पर्ची काटने वाला युवक जबरदस्ती गाड़ी का पर्ची काट दिया और कहने लगा रोज अखबार में आ रहा है बस स्टैंड में पार्किंग के नाम पर गुंडागर्दी हो रही है तो अब गुंडागर्दी करके ही पार्किंग वसूली की जाएगी हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता पैसा देकर पार्किंग का ठेका लिए है निगम से फोकट में पार्किंग नहीं लिए हैं जाओ जहां शिकायत करना है कर दो। ज्ञात हो कि गेट नंबर 3 में नशे में धुत होकर युवक पार्किंग के नाम पर गुंडागर्दी कर पर्ची काट रहे हैं वही नाबालिग बालक से भी कार्य कराया जा रहा हैं। यह है नियम बस स्टैंड में नियमतः 10 मिनट तक पार्किंग नि:शुल्क है। साथ ही 2 घंटे तक आधा और उसके बाद पूरे दिन का शुल्क लिया जाता है। लेकिन नगर निगम को जानकारी होने के बावजूद निगम द्वारा कार्यवाही ना करना समझ से परे है। अब तक इस परिसर में नि:शुल्क का बोर्ड नहीं लगाया गया है।
